कानपुर : दिनेश वर्मा और राजीव यादव लायर्स के नए शहंशाह

नजदीकी मुकाबले में हारे राकेश सचान और सुनील पाण्डेय

कानपुर। आखिरकार लंबी चुनावी लड़ाई के बाद कानपुर कचहरी की लायर्स एसोसिएशन को नए शहंशाह मिल गए। वोटों की गिनती के बाद अध्यक्ष पद का सिहांसन दिनेश वर्मा को मिला, जबकि अधिवक्ताओं ने महामंत्री की जिम्मेदारी राजीव यादव के मजबूत कंधों को सौंपी है। राजीव यादव को अपने प्रतिस्पर्धी सुनील पाण्डेय से कड़े मुकाबले के बाद 311 वोटों से जीत हासिल हुई है, जबकि अध्यक्ष पद पर दिनेश वर्मा ने । उम्मीद के मुताबिक, महामंत्री पद पर ब्राह्मण वोटों के बिखराव और पीडीए मतों की एकजुटता का सीधा फायदा राजीव यादव को मिला। इसके साथ ही पिछले दो चुनावों में पराजय के बाद इस मर्तबा राजीव यादव के साथ सहानुभूति भी थी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रवि मोहन कटियार और मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार यादव ने मतों की गिनती के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।

कड़े मुकाबले में सिर्फ 15 वोटों से जीते दिनेश
लायर्स एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष पद का मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। उम्मीदों के विपरीत ब्राह्मण प्रत्याशी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए। सहानुभूति लहर पर सवार अरविंद दीक्षित को एक बार फिर पराजय का सामना करना पड़ा। अध्यक्ष का ताज हासिल करने वाले दिनेशचंद्र वर्मा को 1295 वोट हासिल हुए, उन्होंने निकटतम प्रत्याशी राकेश सचान को सिर्फ 15 मतों से पराजित किया। राकेश सचान को 1280 वोट प्राप्त हुए हैं। मौजूदा अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह समर्थित उम्मीदवार सिंकदर आलम को सिर्फ 532 वोट प्राप्त हुए हैं। अरविंद दीक्षित के हिस्से में 1121 वोट आए हैं, जबकि चौथे नंबर पर रहे अनूप द्विवेदी को झोली में 1083 वोट गिरे हैं। मतों की गिनती के हिसाब से अंतिम पायदान पर खड़े सुरेंद्र कुमार पाण्डेय के हिस्से 396 वोट आए हैं, जबकि 48 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया।

राजीव यादव को मिले 1771 वोट
लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में महामंत्री पद के लिए जबरदस्त मुकाबला था। कुल आठ उम्मीदवारों में पांच ब्राह्मण प्रत्याशी थे, जबकि एक-एक ठाकुर और वैश्य उम्मीद मैदान में उतरे थे। उपयुर्क्त सात चेहरों से सीधा मुकाबला पिछले चुनाव के रनर राजीव यादव कर रहे थे। चुनाव नतीजों के मुताबिक, कुल 5712 मतों में 43 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया। इस प्रकार शेष मतों की गिनती में राजीव यादव को 1771 वोट हासिल हुए, जबकि सुनील पाण्डेय 1460 वोट प्राप्त करते हुए निकटतम उम्मीदवार बने। तीसरे नंबर पर अभय शर्मा आए, जिन्हें 962 वोट हासिल हुए। नवनीत पाण्डेय को 498 वोट, धर्मेंद्र भदौरिया को 440 वोट, देशबंधु तिवारी को 348 वोट और अखिलेश गुप्ता को 131 वोट मिले। अंकों की गणित में सबसे पीछे ज्योतेंद्र दीक्षित रहे, जिन्हें सिर्फ 102 वोट प्राप्त हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें