भास्कर ब्यूरो
कानपुर देहात : मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में कोचिंग के लिए घर से निकली तीन छात्राएं शुक्रवार को लापता हो गईं। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डेरापुर संवाददाता के अनुसार झींझक कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई है। वह 10 जनवरी को दो सहेलियों के साथ कोचिंग गई थी।
आरोप है कि जब वह वापस नहीं लौटी तो खोजबीन में पता चला कि किशौरा के अभय शर्मा और नौरंगा घाटमपुर के अभिषेक उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं। किशोरियों को बहला-फुसलाकर ले जाने में झींझक के नाहिली रोड के करनल आलोक कुशवाहा और बंबा रोड-शंकरगंज के बादल जाटव का सहयोग रहा।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छात्राओं की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।