Kanpur Dehat : सेंगुर नदी के किनारे मिले युवक और युवती के कंकाल, आत्महत्या की आशंका

Kanpur Dehat : कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा ही खौफनाक मामला सामने आया है। सेंगुर नदी के किनारे झाड़ियों के पास युवक और युवती के कंकाल पड़े होने की सूचना पर स्थानीय लोग दंग रह गए। क्षेत्र में फैली तेज दुर्गंध के कारण जब ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो दोनों के कंकाल पड़े हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मूसानगर के एसओ कालीचरण कुशवाहा ने बताया कि युवक की पहचान उमाकांत के रूप में हुई है। पास से युवक का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है, जिसमें उसकी जन्मतिथि और पते के साथ ही कहां से लापता हुआ था, इसकी जानकारी दी गई है। आधार कार्ड के अनुसार, उमाकांत का जन्म राजपुर के खरतला बांगर क्षेत्र में हुआ था।

परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि उमाकांत लगभग 11 दिन पहले से लापता था। उसके पिता महावीर ने बताया कि उन्होंने उमाकांत की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान के लिए प्रयास कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है, क्योंकि पास में जहरीला पदार्थ और पानी का गिलास भी मिला है।

मूसानगर एसओ कालीचरण कुशवाहा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि दोनों ने आत्महत्या क्यों की।

यह भी पढ़े : बिहार चुनाव 2025 : किसकी बनेगी सरकार, किन दो दलों के बीच होगा टक्कर का मुकाबला?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें