कानपुर देहात: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बारा टोल के पास राज्य मार्ग पर खड़े ट्रक से डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर एक टूरिस्ट डबल डेकर बस वापस राजस्थान जा रही थी।
बारा टोल के पास बस बेकाबू होकर हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख—पुकार मच गया। टोल कर्मियों ने पुलिस को जानकारी देकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉ निशांत पाठक ने राजस्थान निवासी हेमराज (50) को मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रथमदृष्टया बस के चालक काे नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा होना प्रतीत हो रहा है। 2़1 लोग घायल हुए हैं इनमें कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया और कई लोगों का इलाज चल रहा है। ट्रक और बस को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू रुप से चालू करवाया गया है।