
कानपुर : जनपद की कमिश्नरेट पूर्वी जोन की क्राइम ब्रांच ने थाना बादशाही नाका क्षेत्र अंतर्गत नौघड़ा इलाके में छापेमारी कर एक घर में जुआ खेल रहे नौ जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दबिश की भनक लगते ही जुआ खिलवा रहे मुख्य आरोपित समेत दस लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से एक लाख चार हजार रुपये, दो ताश की गड्डियां और नौ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी अंजलि विश्कर्मा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि बीते कुछ समय से यह सूचना मिल रही थी कि हरबंश मोहाल और बादशाही नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने पर जुए की फड़ लग रही है। जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बुधवार को जाल बिछाते हुए नौघड़ा स्थित एक मकान में रेड कर मौके से कल्याणपुर निवासी नीरज, सर्वेश मिश्रा, मसवानपुर रावतपुर निवासी रिंकू सिंह, जाजमऊ निवासी मोहम्मद आसिफ, रतनलाल नगर निवासी ओम प्रकाश, किदवई नगर निवासी महेश कुमार, बाबू पुरवा निवासी विशाल अग्रहरी, हरबंशमोहाल निवासी रौनक अवस्थी और फीलखाना निवासी अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही मौके से नाै मोबाइल फोन, एक लाख चार हजार रुपये नकद, दो ताश की गड्डियां भी बरामद की हैं। मौके से फरार जुए की फड़ लगवाने वाला सरगना मासूम अली, सरवन, जावेद उर्फ तोता, विशाल सोनी उर्फ शीलू, नदीम, रवि यादव, राजा कालू समेत अन्य फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। आगे उन्होंने बताया कि इन सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।












