कानपुर। दवा कारोबारी अमोल दीप सिंह को पीटने के मामले में फंसे पार्षद पति अंकित शुक्ला की गाड़ी की टेक्निकल मुआयने के बाद रिपोर्ट दो दिन में अफसरों को सौंपी जायेगी। प्रथम दृष्टाया जांच में सामने आया कि गाड़ी कहीं से भी टकरायी नहीं थी बल्कि विवाद ओवरटेक करने व पास न देने के चक्कर में हुआ था। अमोल दीप23 सितंबर को देर रात पत्नी गुनीत कौर के साथ थार कार से स्वरूपनगर से घर की तरफ जा रहे थे।
जीटी रोड पर सिटी क्लब के पास ओवरटेक के दौरान यशोदा नगर की भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला से उनका विवाद हो गया था। पिटाई से घायल अमोलदीप का दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामले में दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचक दरोगा जय सिंह ने गुरुवार को एमएम-6 की अदालत में दवा व्यापारी की पत्नी गुनीत और पार्षद सौम्या के कलमबंद बयान हुए थे। विवेचक बयानों का अवलोकन कर रहे हैं।
थार और अर्टिगा कार का हुआ टेक्निकल मुआयना दोपहर बाद पुलिस विभाग के एमटी सेक्शन के हेड कांस्टेबल सरवन यादव दो सदस्यीय टीम के साथ रायपुरवा थाने पहुंचे। थाने में खड़ी थार और पार्षद की अर्टिगा कार का टेक्निकल मुआयना किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कार से टक्कर मारने का आरोप लगाया था।
जांच में अभी तक गाड़ी टकराने के साक्ष्य फिलहाल न मिलने की चर्चा रही है। वहीं घटनास्थल से हैलट के बीच लगे कैमरों की फुटेज देखकर गाड़ी की स्पीड और टाइमिंग का मिलान भी करने के लिये एक टीम को इंट्रीगेटड कंट्रोल रूम नगर निगम में संपर्क किया है।