कानपुर : गंदे पानी में घुसकर पार्षद ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वीडियो वायरल

कानपुर। जूही बमबूरिया में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्थानीय लोगों ने विशेष उत्साह के साथ समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने गंदे पानी के बीच स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा को दूध से नहलाने के बाद माल्यार्पण किया।

पार्षद ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के लिए अनमोल योगदान दिया है और उनकी प्रतिमा का यह हाल बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार तीन बार रही है, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास कभी भी सुंदरीकरण का कार्य नहीं किया गया। वे केवल बाबा साहेब के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करती हैं।

शालू सुनील कनौजिया ने आरोप लगाया कि उन्होंने नगर निगम को कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन 25 साल बीतने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अपने आदर्श बाबा साहेब के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में वे इस गंदे पानी में उतरकर महिलाओं के साथ मिलकर माल्यार्पण करेंगी।

समारोह के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी भारी संख्या में भाग लिया और बाबा साहेब के विचारों और उनके द्वारा दी गई सामाजिक न्याय की सोच को याद किया। इस पहल ने सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का काम किया और स्थानीय लोगों के बीच एकता को मजबूती प्रदान की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर