Kanpur : कोरोना से मचा हड़कंप , हॉटस्पॉट की संख्या हुई 17, DM और SSP ने किया निरीक्षण

जी पी अवस्थी, कानपुर

कानपुर। महानगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिले में हॉट स्पॉट की संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है, जिसमें 15 शहर जबकि 2 घाटमपुर में हैं। प्रशासन व पुलिस ने इन नए हॉट स्पॉट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। सोमवार को डीएम और एसएसपी ने इन क्षेत्रों का दौरा करके स्थितियों को जायजा लिया और लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की।

एपी सेंटर से दो किमी, तक बैंक और एटीएम बंद रहेंगे

शाम को डीएम डॉ. बीडीआर तिवारी ने निर्देश दिए कि 14 थाना क्षेत्रों में आने वाले 17 एपी सेंटर की दो किलोमीटर परिधि में आने वाली बैंक शाखाएं, एटीएम और बैंक मित्र सेंटर भी बंद रहेंगे. इसके अलावा अन्य बैंक शाखाओं, एटीएम , बैंक मित्र सेंटर के अंदर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाएगा. जहां सोशल डिस्टन्सिंग देखने को नहीं मिलेगी वहां पर जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी।

पुलिस बनी सिंघम तो घरों में दुबके लोग

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद लोगों का लापरवाह रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी कानपुर में अलग-अलग जगहों पर इसका नजारा साफतौर पर देखने को मिला. सुबह से ही पुलिस सक्रिय होगयी थी ऐसे में पुलिस ने लोगों की जमकर खबर ली. साउथ सिटी से लेकर शहर के पॉश क्षेत्रों मेें शुमार आर्यनगर, स्वरूपनगर, मालरोड, बिरहाना रोड आदि सभी जगहों पर पुलिस का सख्त रूख दिखा. गुमटी नंबर 5 स्थित बंम्बारोड गुरु गोविंद चौक में चौकी इंचार्ज इंदु यादव ने जबरदस्त चैकिंग की वही जूही में पुलिस ने जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए सड़कों पर बैठाया, वहीं आर्यनगर में लोगों को उठक बैठक करायी गई. यहां पर दो लग्जरी कारों को सीज भी किया गया.

डीएम और एस एस पी ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा

सोमवार को जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बढ़ते कोरोना केसों के दृष्टिगत सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही अब संदिग्ध लोगों की भी सैंपलिंग कराने की बात कही ताकि पता करके सभी को पॉजिटिव केस ट्रेस किए जा सकें। उन्होंने कहा, प्रशासन ज्यादा से ज्यादा केस ट्रेस करके इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था कर कर रहा है। दोनों अफसरों ने जाजमऊ, किदवई नगर, चमनगंज, बेकनगंज आदि थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हॉटस्पॉट तथा लॉकडाउन क्षेत्रों में घूमकर जायजा लिया।

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को प्रशासन व पुलिस ने तीन तरह से बांटा है।अब किदवई नगर का गंगा अपार्टमेंट, जाजमऊ का अशरफाबाद मदरसा, ग्वालटोली का मछली वाला हाता और कर्नलगंज का तिकोनिया पार्क नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां पूर्व के हॉट स्पॉट की तरह ही जिला प्रशासन होम डिलीवरी की व्यवस्था कराएगा।

इनमें थाना क्षेत्रों के हिसाब से रेड जोन हैं। शहर में पहले सात रेड जोन थे, जो बढ़कर नौ हो गए हैं। शनिवार को जहां किदवई नगर में एक संक्रमित मिला था, वहीं रविवार को जाजमऊ थानाक्षेत्र भी इसमें शामिल हो गया।

अब हुमायूं मस्जिद और आसपास के क्षेत्र को हॉट स्पॉट में शामिल कर लिया गया है। सभी 17 हॉट स्पॉट से बाहरी दो किमी का क्षेत्र बफर जोन में शामिल किया गया है। इस तरह अब तक शहर का करीब 15 से 20 फीसद इलाका सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में आवाजाही रोकने के लिए खासी सख्ती बरती जाएगी। पूर्व में जिन दुकानों को प्रशासन ने लाइसेंस और जिन वाहनों को पास दिया था, सभी रद कर दिए जाएंगे।

शहर में कौन सी जगह है हॉट स्पॉट देखिये-

हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद खैर मस्जिद, मछरिया नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया मदरसा हिदायतुल्ला, मछरिया हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज तिकोनिया पार्क, कर्नलगंज सुफ्फा मस्जिद, बाबूपुरवा मुंशीपुरवा मस्जिद, बाबूपुरवा हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद, किदवई नगर स्थितअशरफाबाद मदरसा और जाजमऊ मछली वाला हाता, ग्वालटोली सजेती कजियानी मस्जिद, घाटमपुर रहमानिया मस्जिद, घाटमपुर गंगा अपार्टमेंट आदि।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें