
Kanpur : मनरेगा का नाम बदलना मजदूरों और किसानों के साथ बहुत बड़ा छलावा है। यह एक तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी। पार्टी की ओर से अगले 45 दिनों तक मनरेगा बचाओ संग्राम योजना के तहत अपना विरोध जाहिर करते रहेंगे। यह बातें रविवार को भारतीय कांग्रेस कमेटी के कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कही।
मनरेगा के नाम बदलकर वीजी जीरामजी करने के विरोध में कांग्रेसियों ने फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार के इस फैसले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आवाहन किया है कि अगले 45 दिनों तक इसी तरह सरकार की इस नीति का विरोध करते करेंगे। आज पहले दिन हम सभी ने गांधीवादी तरीके से सरकार के इस तानाशाही फैसले का विरोध किया है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में तरह-तरह के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर बैठे नजर आए।
संदीप शुक्ला ने कहा कि इसके अलावा इस योजना से जुड़े मजदूर और किसानों के पास जा जाकर उन्हें इसके प्रति जागरूक किया जाएगा क्योंकि यह कोई रोजगार की गारंटी नहीं बल्कि उन सभी लोगों के साथ छलावा है जिनकी रोजी-रोटी मनरेगा से जुड़ी हुई है।










