कानपुर : सावन की सऊनी लेकर पहुंचे भाई-भाभी की बेरहमी हत्या, देखें वीडियो

कानपुर। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में सावन के महीने में सोमवार को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भइया–भाभी अपने ससुराल पहुंचे थे। लेकिन वहां का नजारा कुछ अलग ही था। आरोप है कि पति और ससुरालियों ने इन दोनों को बेरहमी से लाठियों से पीटा, और महिलाओं के साथ दबंगई का परिचय दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पर दबंगों ने हमला कर उस पर लाठी-डंडों से वार किया। पीड़िता घायल अवस्था में है और आरोप है कि हमलावर ने उसके जेवर और गहने भी छीन लिए। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग महिला पर हमला करते नजर आ रहा है।

पूरा मामला बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गंभीरपुर गांव का है। पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव व्याप्त है और घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत