कानपुर : सट्टेबाजों की अब खैर नही, पुलिस ने शुरू की सट्टा खिलाड़ियों की धरपकड़

कानपुर | आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है,चमनगंज थाने की पुलिस ने सटोरिये के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, एक लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि अंशु गुप्ता और छोटे यह दो लोग है, जो चमनगंज और आसपास के क्षेत्रों आईपीएल और अलग-अलग चीजों में सट्टा लगवाते है,सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन करने के बाद भन्नापुरवा में बने फ़्लैट नंबर 402 में छापेमारी की गई | जंहा पर सट्टा लगा रहे अंशु गुप्ता को मौके किया गया |

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल का कहना था कि छापेमारी के बाद जब मोबाइल फोन को चेक किया गया तो उसमे कई एप और ऑडियो चैट मिली,उसी ऑडियो चैट के माध्यम से सट्टा लगाया जाता था उन्होंने बताया की एक लाख अस्सी हजार रुपया, ग्यारह स्मार्ट मोबाइल और दो कीपैड वाले मोबाइल फोन बरामद हुए है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…