
Kanpur : कानपुर के मेस्टन रोड पर बारूदी विस्फोट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अवैध कारोबार की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत, आतिशबाजी की दुकानों में बिक्री और भंडारण की कड़ाई से जांच की जा रही है। बीघापुर पुलिस ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह के साथ मिलकर कठार गांव के जंगल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, पुलिस को सुनील नाम का एक व्यक्ति अवैध तरीके से आतिशबाजी का निर्माण करते हुए मिला। मौके से भारी मात्रा में तैयार-पहले से बने और अधबने पटाखे, साथ ही बारूद भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं था, फिर भी वह अवैध रूप से आतिशबाजी का निर्माण कर रहा था।
अवैध आतिशबाजी की सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी राजपाल और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह ने संयुक्त रूप से कठार गांव के जंगल में छापेमारी की। टीम ने बाग में घेराबंदी कर कार्रवाई की। इसी दौरान, सुनील मौके पर मिला और उसके कब्जे से बनी झोपड़ी के अंदर बोरियों में भरे हुए पटाखे, गोले, सुतली और बारूद बरामद किए गए। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा, पुरवा, हसनगंज, सदर, सफीपुर और बांगरमऊ तहसील क्षेत्रों में भी पुलिस ने पटाखा दुकानों की जांच की। इस दौरान, स्टॉक का रजिस्टर से मिलान किया गया। सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने बताया कि कुछ दुकानों में रजिस्टर में बिक्री का ब्योरा नहीं मिला, जिसके कारण दुकानदारों को चेतावनी दी गई और उन्हें मानक के अनुरूप आतिशबाजी बिक्री करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : लेक्चर मत दीजिए… बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में भावी CJI के सामने ही भड़क गए EC, जानिए क्या हुई बात!