कानपुर : रोड पार कर रहें डेयरी संचालक का बैग छीनकर भागे बाइक सवार

घाटमपुर। पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड़ पर हाइवे पर कर रहे डेयरी संचालक से बाइक सवार युवक बैग छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने पतारा चौकी पहुंचकर तहरीर दी हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं। कोतवाली क्षेत्र के चतुरीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय चंद्रपाल यादव गांव में नमस्ते इंडिया डेयरी चलाते हैं। बताया की गुरुवार दोपहर वह घाटमपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे जहां उन्होंने बैंक से 98000 रुपये निकाले जिंसके बाद वैन में बैठकर पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड़ पर उतर गए। जिंसके बाद वह ग्रामीण बैंक में नई पासबुक बनवाने के लिए हाइवे पार कर जा रहें थे। तभी कानपुर की ओर से पल्सर सवार दो युवक आये और हाथ मे दबे बैग को लेकर घाटमपुर की ओर भाग निकले। बताया कि बैग में 98000 रुपये नगद व अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

पीड़ित ने पतारा चौकी पहुंचकर तहरीर दी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रहीं हैं। घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबहादुर पाल ने बताया कि जानकारी मिली हैं। मौके पर पहुंच रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें