कानपुर : वृद्धा ने बिधनू पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दी बाउंड्री वॉल

कानपुर। बिधनू क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला और पुलिस के बीच बाउंड्री वॉल को लेकर विवाद सामने आया है। रमईपुर की रहने वाली बुजुर्ग लौंग श्री ने डीसीपी साउथ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला का कहना है कि उन्होंने करीब 20 साल पहले अपने घर के पास बाउंड्री वॉल बनवाई थी। पड़ोसी प्रेमनारायण से इसको लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि प्रेमनारायण ने पुलिस के साथ मिलकर बुलडोजर से दीवार गिरा दी। विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया।

महिला ने बताया कि जब वह दोबारा दीवार बनवा रही थीं, तब प्रेमनारायण ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल फोन और अन्य सामान भी छीन लिया गया। थाने में शिकायत करने पर उन्हें वहां से भगा दिया गया।

घाटमपुर के एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने इन आरोपों को खारिज किया है। उनके अनुसार कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम के साथ पुलिस बल गया था। सड़क पर बनी बाउंड्री वॉल राजस्व टीम की मौजूदगी में गिराई गई। एसीपी ने कहा कि बुजुर्ग महिला द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप असत्य हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें