कानपुर। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पनकी में जहां बुढवा मंगल को पुलिस ने श्रद्यालूओं को बजरगंबली के दर्शन कराये तो वहीं पुलिस के दो सिपाही एक विकलांग के लिये खुद बजरगं बली बन गये और उसे गोद में उठा कर दर्शन कराये। पुलिस कमिश्नरेट के इन पुलिस वालों की मानवता का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। बुढवा मंगल पर पुलिस अफसरों ने तगड़े इंतजाम किये थे।
मंदिर तक पहुंचने के लिये भक्तों को कई किलोमीटर तक पैदल जाना मजबूरी थी क्योंकि भक्तों की भीड़ के चलते वाहन नहीं जा सकते थे ऐसे में बजरंगबली के इदर्शन करने के लिये कल्याणपुर के रहने वाले दिव्यांग लालू बुढ़वा मंगल के चलते पनकी धाम मंदिर दर्शन करने पहुंचे। दिव्यांग लालू के दोनों पैर नहीं है। चलने फिरने में वह बिल्कुल असमर्थ हैं। जैसे ही पनकी मंदिर गेट के पास दिव्यांग लालू की व्हीलचेयर पहुंची और वह उतरने लगे।
मंदिर में ड्यूटी पर तैनात सिपाही अर्जुन और उनके साथी ने उन्हें देख लिया। इसके बाद मानवता दिखाते हुए दोनों सिपाहियों ने दिव्यांग लालू को अपने कंधों पर ले जाकर मंदिर के अंदर दर्शन कराए। सिपाहियों ने कहा की किसी की मदद करना पुलिस का सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए उन्होंने दिव्यांग को देखते ही अंदर ले जाकर दर्शन करने का काम किया और अपना फर्ज निभाया है।इस बाबत डीसीपी विजय ढुल ने कहा कि पुलिस का काम लोगों की मदद करना है पनकी में एक दिन पूर्व से ही पुलिस मुस्तैद है।