कानपुर : सेना ने गंगा तट पर चलाया ऑपरेशन क्लीन

  • ब्रिगेडियर की अगुवाई में मैदान में उतरे 277 जवान
  • छावनी के गोलाघाट पर सुबह सात बजे से ‘ऑपरेशन’
  • चार घंटे में दस टन कूड़ा साफ करने के बाद ही लौटे

कानपुर। सेना सिर्फ सरहद की सुरक्षा नहीं करती, बल्कि सामाजिक सरोकारों से गहरा नाता रखती है। बुधवार को अलसुबह कानपुर आर्डिनेंस डिपो के आला सैन्य अधिकारियों के साथ जांबाज फौजियों ने गंगा मैया के आंचल को धवल-उज्ज्वल करने के इरादे से मोर्चा संभाला तो कामयाबी से साक्षात्कार होने के बाद ही मिशन को पड़ाव दिया। आयुध डिपो की सैन्य टुकड़ी ने चार घंटे के ऑपरेशन क्लीन के तहत गंगा तट से दस टन कचरा निकालकर स्वच्छ भारत का झंडा बुलंद किया। गंदगी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में 277 फौजी शामिल थे, अगुवाकार थने ब्रिगेडियर विजय पुनिया।

गोला घाट में चमका-दमका गंगा का किनारा
छावनी इलाके में गंगा नदी का गोला घाट पर गंदगी का अंबार था। फौजी के जरिए जानकारी मिलने पर आयुध डिपो के कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर विजय पुनिया ने सफाई अभियान चलाने का फैसला लिया। जेसीओ तथा अन्य सैन्य साथियों के साथ चर्चा के दरमियान तय किया गया कि मार्च के पहले सप्ताह में ऑपरेशन क्लीन चलाया जाएगा। बुधवार को सुबह सात बजे आयुध डिपो के 277 सैन्य कर्मचारियों के साथ ब्रिगेडियर मोर्चे पर मुस्तैद हुए तो आनन-फानन में सफाई अभियान शुरू हो गया। कमांडर ने खुद दस्ताने पहनकर झाड़ू उठाई और कचरा समेटना शुरू किया तो फौजियों को जोश हाई होने में तनिक देर नहीं हुई। नतीजतन चार घंटे के अभियान में गोला घाट चमकने लगा।


घाट से दस टन कूड़ा समेटकर डिस्पोज कराया
सैन्य टुकड़ी ने चार घंटे के ऑपरेशन क्लीन में गोला घाट से तकरीबन दस टन कूड़ा निकालकर डंपिंग स्टेशन भेजकर डिस्पोज कराया। फौजियों ने घाट की सीढ़ियों पर झाड़ू लगाई तो रेत से लेकर गंगा की धारा में नजर आई गंदगी को उठाकर कूड़ा गाड़ियों में पहुंचाया। ब्रिगेडियर विजय पुनिया ने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहाकि, गंगा से जीवन मिलता है, लिहाजा सफाई के प्रति जागरुक रखना बेहद जरूरी है। गोला घाट के चुनिंदा निवासियों ने सैन्य अभियान में सहयोग किया, तमाम ने गंगा तट को स्वच्छ रखने का संकल्प दोहराया। ब्रिगेडियर विजय पुनिया ने कहाकि, स्वच्छ भारत में सैन्य योगदान के लिहाज से ऐसे अभियान लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में गंगा की सफाई के लिए मिशन शुरू किया है।

सीओडी में कूड़ाघर को पार्क भी बनाया
सेना का सफाई अभियान दिखावा नहीं है। आयुध डिपो के मुख्य द्वार से कुछ दूर सीओडी रेलवे क्रासिंग के पास कूड़े का अंबार था। आयुध डिपो पहुंचने से पहले कूड़े की सड़ांध से रूबरू होना अनिवार्य था। ऐसे में कमांडिंग ऑफिसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कूड़ा हटवाकर साफ-सफाई कराई, लेकिन कुछ दिन बाद हालात जस के तस हो गए। ऐसे में फरवरी के दूसरे पखवारे में दोबारा सफाई कराने के बाद निष्प्रयोज्य जमीन पर पौधरोपण करने के बाद पार्क के रूप में विकसित कर दिया गया। गंदगी से परहेज की नसीहत के साथ बैरीकेडिंग कराई गई। नियमित देखभाल का नतीजा है कि, 20 दिन में कूड़ाघर हरा-भरा छोटा पार्क बन चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

परिजनों ने कहा – ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब