
कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को थाने की एंटी रोमियो टीम/मिशन शक्ति दल ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान मिशन शक्ति अभियान फ़ेस 5.0 के तहत आयोजित किया गया।
इस दौरान टीम ने बालिकाओं और महिलाओं को विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों और उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्हें सुरक्षा और सहायता के लिए उपलब्ध संसाधनों से अवगत कराया गया। टीम द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबरों की सूची में महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल थे। अभियान में नवाबगंज थाना की मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक विनीता पटेल, शिवानी यादव समेत पूरी टीम मौजूद रही।