कानपुर : अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अमृत डाइट को मिला पेटेंट

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के प्रोफेसरों ने कुपोषित बच्चो के कुपोषण को खत्म करने का एक महत्वपूर्ण और सटीक डाइट ढूढ़ निकाला। डाइट को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट भी करा लिया जिसका नाम अमृत डाइट दिया गया। जो कि बच्चो के अति कुपोषण को खत्म करने करने में बहुत ही ज्यादा सहायक साबित होगा। यह जानकारी पूर्व बाल रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. यशवंत राव, वर्तमान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अरूण आर्या ने दी।

डॉ. यशंवत राव ने बताया कि यूनीसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबित देश में पांच वर्ष से कम लगभग 58 लाख से भी अधिक बच्चे अति कुपोषण के शिकार हुए है।  जो कि देश में 7 फीसदी है। डब्लूएचओ और यूनीसेफ द्वारा (आरयूटीएफ) यानी रेडी टू यूज थरेपी डाइट जिसके लगभग 5 से 7 पैकट बच्चो के वजन के अनुसार खिलाए जाते है। उन्होंने बताया कई मां बाप बहुत गरीब है जिनके बच्चो को सही खान पान नही दे पाते।उनके बच्चों के लिए यह अमृत डाइट औषधि का काम करेगी।

– घर मे ही बना कर कुपोषण करे दूर

डॉ राव ने बताया कि इस डाइट को बनाने के लिए घरोंं में इस्तेमाल होने वाली भूनी मूंगफली, भूना चना, देशी धी या नारियल का तेल व दूध पाउडर जिसकी मात्रा 100 ग्राम रख कर उसे घर पर ही बना कर बच्चो को खिला कर उनका कुपोषण दूर कर सकती है। 

– 2014 में शुरू हुई पेटेंट प्रक्रिया

अति कुपोषण को दूर करने के लिए वर्ष 2014 में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब से इस बारे बात हुई तो उन्होंने शोध करने को कहा और इसका नाम अमृत डाइट दिया। इसके बाद प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अतंरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट कराने को कहा जिसकी प्रक्रिया शुरू की गई। डेढ़ वर्ष बाद बच्चो को कुपोषण के बचाव की विधि को पेटेंट मिल पाया।

इसी क्रम में डॉ. अरूण आर्या ने बताया कि बाहर निजी कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले डाइट पाउडर गरीब लोगो की पहुंच से बाहर होता है। गरीब बच्चो को भरपूर डाइट मिले इसके लिए बहुत कम कीमत पर महिलाएं उसे अपने घर में बना सकती है।अमृत डाइट का पेटेंट मिलने के डॉ. यशवंत राव व डॉ. अरूण आर्या ने प्रेसवार्ता कर अमृत डाइट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुपोषण को दूर करने और महिलाओ को सशक्त बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा द्विवेदी मौजूद रही।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें