
कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी। इस कार्रवाई के बाद बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहलगाम में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे।
उनके पहुंचते ही शुभम की पत्नी ऐशन्या को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देकर उसके पैर छूने लगे। हालांकि ऐशन्या ने सतीश महाना का हाथ पकड़ लिया। वह बोली आप पैर मत छुएं केवल सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दीजिए। इस पर महाना उसे गले लगाकर सांत्वना दी।
इसी बीच ऐशन्या फफकर रोने लगी और बोली अब जाकर मेरे पति की मौत का बदला पूरा हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर से मुझे ही नहीं बल्कि उन सभी महिलाओं को खुशी मिली है। जिन्होंने अपनी आंखों के सामने अपना सिंदूर उजड़ते हुए देखा है।
आगे उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई को लेकर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं। हमें पहले ही भरोसा था कि मोदी जी कुछ अच्छा करेंगे। उनके द्वारा की गई यह कार्रवाई मेरे पति के साथ-साथ उन सभी के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है। जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गवाई हैं। अब मेरी सरकार से एक बार फिर गुजारिश है कि शुभम के साथ-साथ जितने भी लोग उस आतंकी हमले में मारे गए हैं। उन सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए।
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि रात डेढ़ बजे जैसे ही यह खबर सुनी तो कलेजे को ठंडक पहुंची। अब हमें लग रहा है कि हमारा बदला पूरा हो गया है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद प्रेषित करते हैं।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निहत्ते निर्दोष लोगों की हत्या की थी। जिसके जवाब में हमारे सैनिकों ने उनके ठिकानों को जमींदोज किया है। इसके लिए हम अपनी सेना का आभार व्यक्त करते हैं। यह उन सभी लोगों की हत्याओं का बदला है।
यह भी पढ़ें: ये क्या बोल गए मौलाना फजलुर, कहा-‘भारत को गंभीरता से लेते तो यह नौबत नहीं आती’