कानपुर हादसा : बारिश में गिरी कमरे की कच्ची छत, मलबे में दबी तीन बहनें, एक की मौत, दो घायल

बिधनू, कानपुर। जिले के रमईपुर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रिमझिम बारिश के दौरान एक घर की कच्ची छत गिरने से तीन बहनें दब गईं, जिनमें से छह वर्षीय पीहू की मौत हो गई। दो अन्य बहनें घायल हो गईं जिनका इलाज चल रहा है। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। राजस्व विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।

 रमईपुर कस्बे में मंगलवार देर रात हुई रिमझिम के दौरान कमरे की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। जिसमें कमरे में एक साथ सो रही तीन बहनें दब गई। जिसमें से छह वर्षीय मासूम बहन की मौत हो गई। वहीं दो बड़ी बहनें घायल हो गई। परिवार ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

रमईपुर निवासी अजय कुरील उर्फ प्रमोद मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। प्रमोद ने बताया कि उनका पूरे मकान की छतें कच्ची हैं। मंगलवार शाम खाना खाने के बाद वह पत्नी पूजा दो बेटे अंशू, प्रांशू संग घर के आगे के हिस्से पर बने कमरे में सो गए।

यह भी पढ़े : यूपी विधानसभा में आज बनेगा रिकॉर्ड, 24 घंटे चलेगा सदन, यहां देखिए किन मंत्रियोें की रात में लगी ड्यूटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल