आधी रात को सड़क पर दौड़ रही अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

भास्कर ब्यूरो

कानपुर : बिल्हौर में रात के सन्नाटे में बेखौफ दौड़ते अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घर पहुंची सूचना से परिजनों की नींद उड़ गई और घर में मातम छा गया।

अरौल थाना क्षेत्र के बेर्राखानपुर निवासी इलियास (44) पुत्र कमरूद्दीन शुक्रवार-शनिवार के मध्य रात्रि अपनी निजी बाइक से कन्नौज की ओर जा रहे थे। इस दौरान अलीगढ़ कानपुर हाइवे पर बेढ़ंगी चाल से फर्राटा भरते अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर बाइक काफी दूर तक फिसलती चली गई।

हादसे में कमरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे थानेदार जनार्दन सिंह यादव ने घायल को निकटतम सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सीय परीक्षण में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों तक पहुंची हादसे की सूचना से नींद उड़ गई। घर में मातम छाए मातम के बीच दिल थाम कर परिजन मौके के लिए रवाना हुए।

पुलिस ने पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। उधर, थानेदार जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि रात के सन्नाटे का लाभ लेकर टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया, इसकी छानबीन की जा रही है, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग