कानपुर : मामूली बात को लेकर युवक पर लाठियों की बरसात….बचाव में आई महिलाओं को….

–बचाव में आई महिलाओं को निशाना बनाने से भी नहीं परहेज
–सलाह की आड़ में दबंगों को छूने से खाकी ने किया किनारा

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। वाहन निकालने को लेकर शुरू हुई मुंहाचाही के दरम्यान लाठियों की चटक का शोर गूंज उठा। इसकी चपेट से एक युवक लहूलुहान हो गया। मौके पर पुलिस हालात पर काबू पाने के इतर सलाह देती नजर आई।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गोहिलायापुर की रहने वाली नाजमा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम लगभग 4.15 बजे उनका बेटा बबलू ट्रैक्टर बैक कर रहा था। इस बीच रहमतपुर का रहने वाला आशीष ई रिक्शा लेकर निकल पड़ा। चंद घड़ी रुकने की बात पर वह गालियां देने लगा। वहीं, उसके बुलावे पर पहुंचे गांव के अश्वनी, रिषभ व संजू ने लाठी-डण्डो से बबलू पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हमले से बचने के लिए जब बबलू घर के अन्दर भागा तो आरोपियों ने घर के अन्दर घुस कर मारपीट का शिकार बनाया।

अकेले बबलू को पिटता देख बचाव में पहुंची बेटियों संग मारपीट से परहेज नहीं किया गया। बेरहम मारपीट में बबलू लहूलुहान हो गया, साथ पुत्रियों भी चोटिल हो गई। शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इधर, घटना के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खाकी वर्दी आरोपियों को छूने से इतर सिर्फ सलाह देती दिखाई पड़ी। वीडियो की दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें