कानपुर : भोजनालय में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं हुई

कानपुर। शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भोजनालय में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार,कैनाल रोड तिराहा ट्रांसपोर्ट नगर में कृष्णा बंगाली (भोजनालय) में आग लगी थी। सुबह 3:37 बजे हादसा हुआ, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते तेज लपटों के साथ आग फैलने लगी।

लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एफएसएसओ मीरपुर और एफएसएसओ किदवई नगर के नेतृत्व में आग पर काबू पा लिया। वहीं, छत के ऊपर सो रहे शिवसुंदर मिश्रा (50) पुत्र उमाशंकर मिश्रा को सुरक्षित बचा लिया गया। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, आग भोजनालय के फर्नीचर, खाने के सामान आदि तक ही सीमित रही। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई