कानपुर : भोजनालय में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं हुई

कानपुर। शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भोजनालय में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार,कैनाल रोड तिराहा ट्रांसपोर्ट नगर में कृष्णा बंगाली (भोजनालय) में आग लगी थी। सुबह 3:37 बजे हादसा हुआ, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते तेज लपटों के साथ आग फैलने लगी।

लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एफएसएसओ मीरपुर और एफएसएसओ किदवई नगर के नेतृत्व में आग पर काबू पा लिया। वहीं, छत के ऊपर सो रहे शिवसुंदर मिश्रा (50) पुत्र उमाशंकर मिश्रा को सुरक्षित बचा लिया गया। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, आग भोजनालय के फर्नीचर, खाने के सामान आदि तक ही सीमित रही। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें