कानपुर : बादलों की कड़कड़ाहट से खेत पर काम करते किसान का निकला दम

थाना क्षेत्र के सकरवां गांव की घटना से मची हाहाकार

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। घनघोर बादलों के साए में धान की फसल में कामकाज करता किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खबर फैलते ही गांव में हाहाकार मच गई। प्राकृतिक कहर से बचने के लिए ग्रामीण घरों में दुबक गए।

ककवन थाना क्षेत्र के सकरवां निवासी किसान महेश यादव (45) पुत्र रामाधीन धान की फसल देखने के लिए सोमवार शाम खेत पर गए थे। घनघोर बादलों के साए में वह खेत पर कामकाज कर रहे थे। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली उन पर गिर गई। इससे महेश की दर्दनाक मौत हो गई। पास के खेतों में मौजूद किसान माजरा देख हक्का बक्का रह गए। हाहाकार के आलम में महेश के घर पहुंची मौत की खबर से कोहराम मच गया। आकाशीय बिजली को लेकर लोगों में दहशत पनप गई। एहतियात के लिए बच्चे और बुजुर्ग घरों में दुबक गए। वहीं, मामले की जानकारी पर तहसीलदार अनुभव चंद्रा ने मौके पर पहुंचकर संभव मदद का आश्वासन दिया। थानेदार जीतेंद्र राजपूत ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें