कानपुर : राष्ट्रीय रक्तदान शिविर पर 75 लोगों ने किया रक्तदान

कानपुर। सीएसए  के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मानस चैरिटेबल ब्लड सेंटर बर्रा  के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं/ शिक्षकों/अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 75 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि दुनिया में मनुष्य के रक्त का विकल्प नहीं है। एक व्यक्ति के रक्तदान से 3 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कई लोगों ने खून की कमी के कारण अपने स्वजनों को खो दिया था। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक दायित्व के तहत आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों को कुलपति ने गिफ्ट भी दिए। कुलसचिव डॉ सी एल मौर्या ने बताया कि आज 50 छात्र छात्राओं सहित 25 संकाय सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया है। इस अवसर पर मानव चिकित्सालय के डॉक्टर एस के सिंह, डॉ हेमंत सचान, डॉ धर्मराज सिंह, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर आरके पाठक, डॉ पीके उपाध्याय, डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉक्टर संजीव सचान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें