कानपुर : में कोरोना संक्रमित 6 मरीज हुए ठीक, मेडिकल स्टाफ ने कुछ इस अंदाज़ में किया स्वागत-देखे VIDEO

 

जी पी अवस्थी, कानपुर

कानपुर में कोरोना का कहर 1 दिन  में 16 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 45 शहर में 24 घंटे के अंदर 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इससे स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन के माथे पर भी पसीना आ गया है। शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 45 हो गई हैं, इसमें 70 वर्ष के एक बुजुर्ग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि दूसरे रेडीमेड कारोबारी की मौत हो चुकी है। वही शनिवार रात में आई रिपोर्ट में किदवई नगर के गल्ला व्यापारी का बेटा, मछरिया का युवक, कुलीबाजार के सात लोग और मदरसे के सात छात्र हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्ट हुई थी।

जांच रिपोर्ट तीन बार नेगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज
एक्टिव केस हुए 37 वही 7 लोग हुए ठीक ।और 1 की हुई मौत

आपको बतादे कि शनिवार को किदवई नगर क्षेत्र के 50 वर्षीय गल्ला व्यापारी के छोटे पुत्र में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसकी जांच प्राइवेट लैब में कराई गई थी। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें किदवई नगर स्थित अपार्टमेंट पहुंच गईं और क्षेत्र की चारों तरफ से सील कर दिया। वहीं एक 22 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो उसका पता कानपुर देहात के डेरापुर का बताया गया था लेकिन बाद में पता गलत मिला था। वह मछरिया का रहने वाला है, उस पूरी जगह को सील कर दिया गया है।

मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर किया स्वागत

https://youtu.be/377jFQ8FPDQ

तब्लीगी जमात से जुड़े छह लोगों के स्वस्थ होने पर जब इन्हें डिस्चार्ज किया गया, तो यहां पर चिकित्सा सेवा में जुड़े डॉक्टरों से लेकर मेडिकल ​कर्मचारियेां तक ने तालियां बजाकर उन सभी का स्वागत किया. ठीक होने की खुशी और इस स्वागत से अभिभूत तब्लीगी जमात के यह सदस्य भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करते नजर आए . तब्लीगी जमातियो ने मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद भी किया और कहा कि हर किसी ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए सभी को सकारात्मक सोच की तरफ बढ़ाया.

डिस्चार्ज होने के बाद भी रहेगी निगाह
ऐसा नहीं है कि जिन छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, वह स्वतंत्र घूमेंगे .बल्कि 14 दिनों तक वह होम क्वारंटाइन पर रहेंगे. इस दौरान उन पर पूरी तरह से कड़ी नजर रखी जाएगी. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती लाल चंदानी ने बताया कि इन सभी पर नजर रखी जाएगी. डिस्चार्ज के दौरान पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले एनआरई सिटी में रहने वाले 70 वर्षी बुजुर्ग और कानपुर के पहले कोरोना मरीज भी इस खतरनाक बीमारी को मात दे चुके हैं.

सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से संदिग्धों के नमूने जांच के लिए गए थे, उनमें से 14 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। मेडिकल कॉलेज के हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। उनके घर के साथ क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन करा दिया है।सभी को इलाज के लिए अस्पताल शिफ्ट कराया जा रहा है

वही जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने स्वास्थ टीमो को निर्देश दिए की जनपद के समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाके कोविड 19 से लड़ने के लिए लॉक डाउन तथा हॉट स्पॉट क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करे , उनको सोशल डिस्टेंसिग के विषय मे बताया जाये तथा मेडिकल टीम द्वारा घर घर जाकर लोगो से वार्ता करते हुए सभी लोगो से जानकारी एकत्रित की जा रही है कि उनके घर मे किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुखाम तो नही साथ ही उनके घर या पड़ोस में कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है। इसकी जानकारी डोर टू डोर एकत्रित की जा रही है। जिसके क्रम में आज टीमों द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में यह जानकारी एकत्र की गई ।

 

रविवार सुबह जहां एक साथ कोरोना वायरस के 14 नए मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया, वहीं दोपहर होते राहत की खबर आई कि हैलट के कोविड 19 हॉस्पीटल में भर्ती छह मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया.

आपको बतादे की ठीक होने वाले दो सदस्य अफगानिस्तान से हैं. इन सभी को भौंती स्थित एक इंस्टीट्यूट में भेजा गया है. ठीक होने के बाद जब यह लोग जाने लगे, तो यहां के पूरे मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इसी के साथ कानपुर में कोविड 19 की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.

रविवार सुबह को कर्नलगंज और कुलीबाजार में 14 नए मामले सामने आने से न केवल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया बल्कि जिसको यह खबर लगी, खासतौर पर इन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों में तो यह दहशत और ज्यादा फैल गई. हर कोई बस अपने घरों के अंदर ही रहकर इसके बारे में चर्चा कर रहा था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें