कानपुर। जीएसटी की 20 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्रियों और ऑफिस में छापेमारी की है। शिखर पान मसाला की दो फैक्ट्रियों पर स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की बात सामने आ रही है।
इत् करोबारी पीयूष जैन के चर्चित कांठ में दो साल पहले भी शिखर पान मसाला का नाम आया था। जिसमें महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की थी।सूत्रों के मुताबिक करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की अस्सिटेंट कमिश्नर की अगुवाई में टीम की कार्रवाई जारी है। फैक्ट्रियों पर अचानक हुई रेड से हड़कंप मचा हुआ है। दोनों ही फैक्ट्रियों में पान मसाला बनता है। फैक्ट्रियों में छापेमारी के बाद कर्मचारियों की आवाजाही बंद कर दी गई। टीमों ने फैक्ट्रियों के अंदर मौजूद माल व स्टॉक रजिस्टर की जांच कर रही है। फैक्ट्री के अंदर मौजूद गाड़ियों की भी जांच की जा रही है।