रातों-रात गायब हो गई 100 साल पुरानी मजार, निशान तक नहीं बचा

  • सौ साल पुरानी मजार रातोंरात गायब, नाराजगी
  • पुलिस बोली कार्रवाई होगी, चिंहित किए जा रहे शरारती
  • मुस्लिम के साथ-साथ हिंदू समुदाय भी मजार में आता था

भास्कर ब्यूरो

कानपुर देहात। थाना सिकंदरा क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में स्थित करीब सौ साल पुरानी सैयद बाबा की मजार रातोंरात गायब हो गई है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण मजार के पास से गुजरे तो उन्होंने देखा कि वहां कुछ नहीं बचा था। अराजक तत्वों ने मजार को पूरी तरह तोड़कर निशान तक मिटाने की कोशिश की। जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

सिकंदरा संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग इस मजार पर आस्था रखते थे और वहां पूजा-अर्चना व दुआ करते थे। ऐसे में इसका अचानक गायब होना समाज में अशांति फैलाने की साजिश हो सकती है। हालांकि, गांव के लोग शांति बनाए हुए हैं और किसी भी उकसावे में आने से बच रहे हैं। शिकायत ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद और इनके साथ इंद्रेश अली, असलम अली, इमरान अली के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने थाना सिकंदरा पहुंचकर की।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग की है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मजार को किसने और क्यों हटाया। थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई