
-कोरोना वायरस की कानपुर में दी दस्तक
-कोरोना पीड़ित प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर 13-14 मार्च को कानपुर में थीं मौजूद
-मामा विपुल टंडन के घर पार्टी में हिस्सा लेने आई थी कोरोना पीड़ित कनिका
ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर : दुनिया भर में जहा कोरोना की दहशत व्याप्त है वही अब यूपी भी अछूता नही रहा है अभी लखनऊ में दो लोग करोना से पॉजीटिव पाए गए थे ।चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही लोगों के प्रयास के बाद भी इनकी संख्या बढऩे से अब यह स्टेज थ्री की ओर अग्रसर है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की घोर लापरवाही के कारण लखनऊ में बड़ी आबादी संकट में हैं।
कनिका कपूर के साथ लखनऊ में शुक्रवार को छह और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। अब ताजा मामला लखनऊ की रहने वाली कोरोना वायरस पीड़ित प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कानपुर का कनेक्शन सामने आया है, जी हां ये वही कनिका कपूर है। जो एक प्लेबैक सिंगर है।जो एक 13 और 14 मार्च को कानपुर में ही मौजूद थीं, कानपुर के विष्णूपुरी स्थित कल्पना अपार्टमेंट में एक समारोह में हिस्सा लेने आई थी, बताया जा रहा है अपार्टमेंट मे रहने वाले विपुल टंडन के घर जो कि रिश्ते में कनिका कपूर के मामा बताए जा रहे हैं, वहां पर एक फंक्शन था, जिसमें कनिका कपूर मौजूद थीं, सूत्रों की मानें तो इस दौरान पार्टी में45 से ज्यादा लोग मौजूद थे. कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकलने के बाद कल्पना अपार्टमेंट के अलावा पार्टी में शामिल लोगों में हड़ंकप मचा हुआ है.
https://www.instagram.com/p/B98_LJvBq0p/?utm_source=ig_embed
13-14 मार्च को कानपुर में थीं कोरोना पीड़ित प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर
दुनिया भर में कोरोना की दहशत के बीच यूपी के कानपुर में कोई भी मरीज पॉजिटिव न मिलने पर यहां के लोग चैन की सांस ले रहे थे, लेकिन तभी बड़ी खबर ने कानपुर वासियों की दहशत बढ़ा दी है, दरअसल प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से कानपुर में कोहराम मचा हुआ है.
लखनऊ में भी कई पार्टियों में कनिका हुई थी शामिल
कनिका पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के यहां पार्टी में शामिल हुई थीं। बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर में कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि 9 मार्च को वह लंदन से लखनऊ आई थीं. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक कनिका ग्राउंड स्टाफ की मिली भगत के साथ वॉशरूम में छिपकर निकल भागी थी. बताया जा रहा है कि इसी रविवार को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के घर आयोजित इस पार्टी में बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे सिंधिया, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद और सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई वीवीआईपी लोग मौजूद थे.सूत्रों से बताया कि लखनऊ के होटल ताज में एक पार्टी में शामिल भी थी।लखनऊ में पॉश एरिया एरिया महानगर के शालीमार गैलेंट में रहने वाली चर्चित सिंगर कनिका कपूर में आज कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। उनको किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीन अन्य लोगों के साथ भर्ती कराया गया, इसके बाद संजय गांधी पीजीआई भेजा गया है। कनिका का पड़ोसी भी जांच में संक्रमित पाया गया है।















