Kannauj : धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाला युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल

Gursahaiganj, Kannauj : थाना तालग्राम क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम युवक ने 4 अक्टूबर को हिंदू किशोरी को अपने साथ ले जाकर जबरदस्ती हिजाब पहनाया था और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। युवती की मां ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस और एसओजी उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया।
थाना तालग्राम के एक गांव निवासी मुस्लिम युवक इमरान ने 4 अक्टूबर को गांव की हिंदू किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। एक ढाबे पर बैठकर उसने उसे जबरदस्ती हिजाब पहनाया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। किशोरी की मां ने इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया था।

पिता के पकड़े जाने के बाद मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे इमरान के ताहपुर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के निकट होने की सूचना पर थानाध्यक्ष तालग्राम शशिकांत कनौजिया, एसओजी टीम प्रभारी देवेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। इमरान ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें इमरान के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि इमरान पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसके खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने का मुकदमा दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें