Kannauj : बाइक ले जाने पर हुए विवाद में युवक की लाठी डंडों से पिटाई, इलाज के दौरान मौत

भाई से पूछताछ करते कोतवाल

भास्कर ब्यूरो

  • चार दिन पहले हुआ था विवाद
  • घटना के बाद पति-पत्नी फरार

Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनापुर में बाइक ले जाने को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नी ने लाठी डंडों से पड़ोसी को इतना पीटा की युवक की उपचार के दौरान चौथे दिन मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की शादी 3 साल पहले हुई थी। घटना के बाद पति-पत्नी फरार हैं। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के चौकी सराय प्रयाग के गांव नैनापुर निवासी 27 वर्षीय बृजनंदन राजपूत खेती और मजदूरी करता था। पड़ोस में रहने वाले सोनू राजपूत का भी काम करता था। भाई जसवंत ने बताया कि पड़ोसी होने के नाते 2 नवंबर को बृजनंदन सोनू की बाइक को ले गया था ।वापस लौटने पर गांव के बाहर सोनू और उसकी पत्नी अर्चना देवी ने उसे रोक लिया और बिना पूछे बाइक ले जाने पर गाली गलौज करने लगे। भाई ने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसे लाठी डंडों से इतना पीटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और भाई को उपचार के लिए गुरसहायगंज के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर दूसरी जगह उपचार कराने की बात कही जिस पर वह बुधवार को तिर्वा रोड सीएचसी पर ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रोते बिलखते परिजन

इसके बाद वह भाई का शव लेकर गांव पहुंचा। जहां गांव वाले समझौता करने की बात को लेकर दबाव बनाने लगे और पूरी रात पंचायत करते रहे। गुरुवार की सुबह यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद पति पत्नी घर में ताला लगाकर फरार हो गए। उनके खिलाफ मृतक की पत्नी ललिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। मृतक के भाई जसवंत में बताया कि इससे पहले भी सोनू ने मेरे भाई शिवनंदन की नाक में ईट मार दी थी जिनकी गुड़गांव में मौत हो गई थी। जिस में भी गांव वालों के दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की। सराय प्रयाग चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें