कन्नौज : आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

भास्कर ब्यूरो

  • खेत में भैंस चराने के दौरान गिरी बिजली
  • परिजनों में मचा कोहराम

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी रामविलास का 26 वर्षीय पुत्र कल्याण सिंह रविवार की शाम गांव के ही बाहर खेत में भैंस चरा रहा था। इस दौरान अचानक बरसात शुरू हो गई और वह घर लौट रहा था कि तेज धमाके के साथ उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आसपास मौजूद लोगों ने जब यह मंजर देखा तो परिजनों को सूचना दी और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर रामाश्रम चौकी प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह हेड आरक्षी अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें