
गुरसहायगंज, कन्नौज। पत्नी के मायके चले जाने से नाराज युवक ने पेड़ में दुपट्टा का फंदा डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। शनिवार की सुबह लोगों ने पेड़ से शव को लटकते देखा तो परिजनों को सूचना दी। पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़िया कछपुरा निवासी 32 वर्षीय राजीव बाथम खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी शादी गांव के ही एक व्यक्ति ने करीब 7 साल पहले करवाई थी। मृतक के भाई राम तीर्थ का आरोप है कि शादी कराने वाला व्यक्ति भाई और पत्नी के बीच अधिकतर काम में हस्तक्षेप करता था जिसके कारण दोनों में विवाद होता था।
शुक्रवार को भी शादी कराने वाले ने घर में आकर दोनों के बीच विवाद करा दिया और इस दौरान राजीव की पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। इस बात से नाराज राजीव देर शाम घर से निकल गया और देर रात तक जब घर वापस नहीं आया तो उसको ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह उसका शव गांव से कुछ ही दूर नलकूप के पास लगे पेड़ में लटका मिलने की सूचना मिली। भाई की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : Delhi Gangster Suicide : जेल में बंद गैंगस्टर ने की आत्महत्या, पुलिस अधिकारियों में हड़कंप; जांच जारी