
कन्नौज : घर से निकले ग्रामीण युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, तो परिजनों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, ठठिया थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर निवासी 35 वर्षीय जसवंत पुत्र विश्राम सिंह बीती सायं घरेलू कहासुनी के चलते घर से निकल गए थे। देर सायं तक घर न लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन जसवंत का कुछ पता नहीं चल सका था।
सुबह गांव के बाहर दैनिक क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने जब युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे के सहारे लटका पाया, तो हड़कंप मच गया। गांव में सूचना परिजनों तक पहुंची, तो परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां शव की पहचान जसवंत के रूप में होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
बता दें कि मृतक की पत्नी संध्या के अलावा एक 18 माह का पुत्र अंकित भी है। इसके अलावा पत्नी गर्भवती भी है। घटना के पीछे वजह का पता नहीं चल सका कि किस कारण जसवंत ने मौत का रास्ता चुना। फिलहाल थाना प्रभारी का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही तस्वीर सामने आएगी और मामले की जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। फिलहाल जसवंत की मौत पर परिजनों का करुण क्रंदन जारी था।