
Gursahaiganj, Kannauj : स्थानीय विद्युत उपकेंद्र में बने ऐतिहासिक गंगेश्वर नाथ मंदिर में जाने वाले रास्ते को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बंद किए जाने की सूचना पर भाजपा नेताओं के साथ दर्जनों महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय विद्युत उपकेंद्र परिसर स्थित ऐतिहासिक गंगेश्वर नाथ मंदिर जाने के लिए मोहल्ला मुजाहिद नगर से एक रास्ता है। विद्युत विभाग के अधिकारी यहां पर दीवार बनाकर रास्ता बंद करना चाहते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर मोहल्ले के लोगों ने भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशल, सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता और शासकीय सभासद सुमित सक्सेना को सूचना दी। इसके बाद तमाम भाजपा नेता और महिलाएं उपकेंद्र पहुंचे और रास्ते को बंद किए जाने का विरोध किया।
एसडीओ के नाम मिलने पर कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई। करीब 2 घंटे बाद एसडीओ पंकज कुमार कार्यालय पहुंचे और भाजपा नेताओं से बातचीत की। इस बीच उन्होंने पुलिस बुला ली। एसडीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर रास्ता चालू नहीं रहेगा, जिस पर लोगों ने विरोध किया, लेकिन बात नहीं बनी।
लोगों ने यह भी कहा कि अन्य रास्तों को बंद किए जाने और मकानों के निकास को भी रोकने की योजना बनाई जा रही है, जिससे बिजली घर से निकलने वाले मार्ग प्रभावित होंगे। काफी देर चले हंगामे के बाद कोई नतीजा नहीं निकाला गया, जिस पर लोग वापस लौट गए।
एसडीओ ने बताया कि जिन लोगों के घरों के रास्ते विद्युत उपकेंद्र की ओर निकलते हैं, उन्होंने न्यायालय से स्टे ले रखा है, जिसे निरस्त किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि मंदिर जाने के लिए रास्ता बंद हो जाने के बाद उन्हें करीब 1 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा।










