
Gursahaiganj, Kannauj : आग तापने के दौरान महिला की धोती में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के दौरान कानपुर में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना तालग्राम के गांव कुशलपुरवा निवासी गेंदनलाल की 65 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी शनिवार को अपने घर में सर्दी से बचाव के लिए जल रहे चूल्हे से आग ताप रही थी। इसी दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी से उर्मिला की धोती जल गई और वह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई।
शोर सुनकर परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर महिला को कानपुर स्थानांतरित किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वे रो-रोकर बुरी स्थिति में थे।
पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि महिला चलने में असमर्थ थी, जिसकी वजह से आग लगने के बाद वह बचाव नहीं कर सकी और गंभीर रूप से झुलस गई।











