कन्नौज : गंदा पानी फेंकने से मना किया तो दबंग दंपत्ति ने महिला पर किया

कन्नौज : इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव में दबंग दंपत्ति ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति-पत्नी द्वारा अपने घर में गंदा पानी फेंकने का विरोध किया था। पीड़िता ने थाना पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

दबंग पति-पत्नी के हमले में घायल महिला कचाटीपुर गांव की धनदेवी है। एसपी कार्यालय पहुंची धनदेवी का कहना है कि पड़ोसी धर्मपाल नाली का गंदा पानी उसके घर में फेंक रहे थे। विरोध करने पर धर्मपाल की पत्नी मिथिलेश आगबबूला हो गई और पति के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में धनदेवी को अंदरूनी चोटें आई हैं।

धनदेवी ने इंदरगढ़ थाना पुलिस पर भी सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पीड़िता ने हमलावर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल