
- मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के मझिला गांव की शराब दुकान के सेल्समैन से लूटपाट का
कन्नौज: नकदी लेकर अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे एक बाइक सवार सेल्समैन को अपने साथियों के साथ हमला कर लूटपाट करने की वारदात में शामिल फरार युवक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बताते चलें कि बीती 15 जुलाई को रात सवा 10 बजे के करीब थाना क्षेत्र की मझिला गांव में शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत अमरनाथ पुत्र सिपाहीलाल निवासी जैतापुर थाना ठठिया को बाइक से अपने बच्चे के साथ घर लौटते समय रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोलकर मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद नकदी भी लूट ली थी। घटना को अंजाम देकर लुटेरे भाग निकलने में सफल हो गए थे।
इस मामले में दुकान के मालिक वैभव चतुर्वेदी पुत्र अरविंद चतुर्वेदी निवासी कौलेपुर्वा ठठिया ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्जा कराया था।न्यायालय के आदेश के बाद आखिर निर्माणाधीन पुलिस चौकी को गिराने पुलिस बल ही राजस्व टीम के बिना ही मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद निर्माणाधीन चौकी को ध्वस्त करवा दिया गया।इस दौरान ग्रामीणों की भीड मौके पर लगी रही।तिर्वा एसडीएम का कहना था कि मामले की जानकारी की जा रही है।इस मामले में पुलिस ने जहां घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज दिया था, वहीं बीती रात इन लुटेरों के फरार साथी को भी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पकड़े गये युवक का नाम जितेश सिंह उर्फ राघव पुत्र तेजेंद्र सिंह निवासी मझिला गांव थाना इंदरगढ़ बताया गया है। पकड़ा गया युवक अपनी मां से मिलने आया था, लेकिन कोठी के निकट पानी की टंकी के पास से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से लूट के 15600 रुपए भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें:
यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/
Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/