
Gursahaiganj, Kannauj : क्षेत्र के ग्राम बनियानी में कई दशक बाद बन रही सड़क को वन विभाग द्वारा रोक दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। मामले की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस से की है।
ग्राम बनियानी में कांग्रेस शासन में सड़क बनाए जाने के दौरान गिट्टी डाली गई थी, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका। वर्तमान समय में पीडब्ल्यूडी की ओर से ग्राम बनियानी से नवोदय विद्यालय तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को संबंधित ठेकेदार ने जेसीबी मशीन भेजकर गांव में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डालना शुरू किया, जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।
वन विभाग के रेंजर राकेश कुमार और वन दरोगा राजकुमार शाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क को वन विभाग की जमीन पर बताकर निर्माण रोक दिया। इस पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर वन विभाग के अधिकारियों से तीखी झड़प की। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य भी रोक दिया गया।
वन विभाग की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि सड़क का निर्माण नहीं शुरू किया गया तो वे अनशन करेंगे। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि कई दशक पहले सड़क बनाए जाने के लिए गिट्टी डाली गई थी और अब पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन वन विभाग ने अपनी जमीन बताकर निर्माण कार्य रोक दिया, जबकि सड़क वास्तव में वन विभाग की जमीन से काफी दूर है।
वेंजर ने कहा कि सड़क वन विभाग की जमीन पर बनाई जा रही है, जिसे बनने नहीं दिया जाएगा।










