
भास्कर ब्यूरो
- नल के रिबोर के लिए निकाले गए पैसे गायब, सड़क-नाली तक नहीं बनी।
Chhibramau, Kannauj : तहसील छिबरामऊ के विकासखंड की ग्राम पंचायत महमूदपुर खास में रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों के नाम पर पंचायत स्तर पर घोटाला किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नल के रॉबर लगाने के लिए हजारों रुपये निकाले गए, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ। स्थिति यह है कि गांव में सड़कें और नालियां तक नहीं बनीं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप
“हमारे गांव में सड़कें नहीं हैं, नालियां नहीं हैं। विकास के नाम पर सिर्फ घोटाला हुआ है। हमें जवाब चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई।”गांव वालों ने प्रशासन से मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी भी दी गई है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।इस मौके पर अक्षय यादव,शिवा दुवे,विजय यादव,मुकेश, अवघेश यादव,उमाशंकर,गोलू दुबे,शिवम् दुबे,गब्बू दुबे ,शिवम् दुवे,अजय यादव,राकेश चन्द यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।