कन्नौज: बदमाशों की अफवाह से ग्रामीण दहशत में, रात भर जागकर कर रहे हैं अपने घरों की रखवाली

गुरसहायगंज, कन्नौज: क्षेत्र के आसपास के गांवों में शाम ढलते ही बदमाशों के होने की अफवाह से लोगों में दहशत फैल जाती है और उन्हें रात जागकर गुजारनी पड़ती है। बदमाशों के आने की अफवाह से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

कोतवाली क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों की रात की नींद उड़ी हुई है। जैसे ही रात ढलती है, गांव में बदमाश होने की अफवाह फैल जाती है, जिससे ग्रामीण दहशत में आ जाते हैं और सैकड़ों की संख्या में घरों से बाहर निकलकर गांव आने वाले रास्तों पर तैनात हो जाते हैं। पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंचती है, लेकिन घंटों की मेहनत के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिलता।

ग्राम इस्माइलपुर, खाड़ेदेवर, जलालाबाद, मिरगावा, रामगंज आदि गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रात होते ही बदमाश होने की आवाज गांव में गूंजने लगती है, जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ जाते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती है, लेकिन अभी तक कहीं भी बदमाश नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ शरारती तत्व बदमाश होने की अफवाह फैलाकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल