कन्नौज : 20 दिन से बिजली न मिलने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर उतरा, रोड जाम कर किया हंगामा

  • गुरसहायगंज तिर्वा मार्ग पर जाम लगाकर कांटा हंगामा
  • नया ट्रांसफार्मर लगाने के आश्वासन पर माने लोग

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंदिरा नगर में पिछले 20 दिनों से बिजली न मिलने से नाराज लोगों ने गुरुवार की दोपहर गुरसहायगंज तिर्वा मार्ग पर जाम लगा दिया। महिलाएं सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गई। और लोगों ने ईंटें डालकर सड़क जाम कर दी। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया जिस पर लोग भड़क गए। एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया जिस पर लोग मान गए और जाम खोल दिया।

क्षेत्र के ग्राम इंदिरा नगर में ट्रांसफार्मर फुंकने से पिछले 20 दिनों से बिजली नहीं आ रही थी जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा था। पानी का टैंकर मंगा कर किसी तरह लोग अपना काम चला रहे थे लेकिन बिजली न मिलने से उनकी नींद आराम हो रही थी और खेतों में खड़ी फसल भी सूख रही थी।

उपकेंद्र पर कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर गुरुवार की दोपहर गांव के विनोद राठौर, लल्ला, दीपू, राम लखन, धर्मेंद्र गुप्ता आदि तमाम ग्रामीण व महिलाओं ने गुरसहायगंज तिर्वा मार्ग पर गांव के सामने जाम लगा दिया। लोग दरी बेचकर सड़क पर बैठ गए और ईंट पत्थर डालकर रोड को जाम कर दिया।

सूचना पाकर इंदिरा नगर चौकी प्रभारी रजनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बलपूर्वक जाम खुलवाने का प्रयास किया जिस पर ग्रामीण और महिलाओं से उनकी नोक झोंक हो गई। इसके बाद उन्होंने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ बृजेश कुमार को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंचे एसडीओ का लोगों ने घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का आरोप था कि कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जाता है जो जल्द फूंक जाता है पिछले 20 दिनों से उन्हें भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल रही है जिससे दिनचर्या पूरी तरह से ठप हो गई है। एसडीओ में लोगों को शांत किया और तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए और 15 दिन में अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया जिस पर लोग मान गए और जाम खोल दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें