
- आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी हित में कार्य करें :- मुख्य प्रवक्ता
Kannauj : ठठिया कस्बे में आयोजित स्वागत समारोह में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त मुख्य प्रवक्ता विजय द्विवेदी ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था से जनता भाजपा से पूरी तरह निराश हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता अब समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।
ठठिया के एक निजी गेस्ट हाउस में विजय द्विवेदी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। रोहित प्रताप, संजीव यादव, सुरजीत सिंह, हिमांशु, सूरवीर सिंह और लायक सिंह ने कहा कि द्विवेदी के मुख्य प्रवक्ता पद पर मनोनयन से संगठन को मजबूती मिली है।
समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय द्विवेदी ने आह्वान किया कि सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर अभी से जुट जाएं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि जैसे 2012 में अखिलेश यादव ने कन्नौज से सांसद बनने के बाद पूरे प्रदेश में जनता का विश्वास जीता था, उसी तरह इस बार कन्नौज की तीनों सीटें जीतकर सपा नया इतिहास रचेगी।
इस मौके पर यश द्विवेदी, नीरज यादव, रवि यादव, विनय यादव, रितेश कटियार, दीपक पाल, ओम जी तिवारी, राघव तिवारी, ओमी चौबे, अमन पाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।