कन्नौज : शादी समारोह से लौट रही कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 5 घायल

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। शादी समारोह से लौट रहे वैगन आर गाड़ी सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने हाईवे पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान हाइवे पर जाम लग रहा। थोड़ी देर बाद वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया।

पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के गांव नगला अनूप निवासी यशपाल की पत्नी रानी सुशील की पत्नी नेहा महावीर की 6 वर्षी पुत्री श्रेया 8 वर्षीय सिया सुशील की तीन वर्षीय पुत्री गुड़िया यशपाल का 11 वर्षीय पुत्र शनि गाड़ी चालक सुशील हरदोई से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। गाड़ी को सुशील चला रहा था। सोमवार की सुबह करीब 4:15 बजे गाड़ी के गुरसहायगंज कोतवाली के चौकी सराय प्रयाग के ग्राम औराई के सामने पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने वैगन आर गाड़ी में टक्कर मार दी।

इस हादसे में यशपाल की पत्नी रानी 32 वर्ष सुशील की पत्नी नेहा 30 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि श्रेया, सिया, गुड़िया, सनी और गाड़ी चालक सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। पटना की जानकारी मिलते ही सराय प्रयाग चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय सीएचसी और 100 सैय्या अस्पताल छिबरामऊ भेजा। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस ने बाद में क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर जाम खुलवाया। दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही उनमें कोहराम मच गया उनका रो-रो कर बुरा हाल था। चौकी प्रभारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत