कन्नौज : जमीनी विवाद की जांच में लेखपाल के गनर और सरकारी गाड़ी संग पहुंचने पर बवाल, डीएम ने तहसीलदार से मांगा जवाब

कन्नौज : जमीनी मामले में जांच करने पहुंचे लेखपाल को एक सरकारी गाड़ी और गनर के साथ आया देख ग्रामीण ने वीडियो बनाकर जिले के डीएम से शिकायत की है। वहीं, मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने गाड़ी तहसीलदार की होने की जानकारी पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।

बताते चलें कि थाना समाधान दिवस में ठठिया क्षेत्र के गांव नथुआपुर के पट्टा धारक मथुरा प्रसाद ने पट्टे की जमीन और चक रोड पर कब्जे की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने ग्रामीण अमित कुमार द्विवेदी के खिलाफ उक्त मामले में शिकायत की थी।

इसी मामले में बीते मंगलवार को सरकारी गाड़ी से जांच करने लेखपाल अर्पित कटियार पहुंचे थे। गांव में सरकारी गाड़ी में लेखपाल और गनर को आता देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। वहीं, किसी ग्रामीण ने लेखपाल के साथ सरकारी गाड़ी का वीडियो भी इस दौरान बना लिया और वायरल कर दिया।

उक्त मामले में ग्रामीण अमित कुमार द्विवेदी द्वारा डीएम से शिकायत की गई थी कि लेखपाल तहसीलदार की सरकारी गाड़ी और गनर लेकर गांव पहुंचे थे और जमीन पर कब्जा दिलवाने का प्रयास किया गया। मौके पर मामला उग्र होने पर वे वापस लौट गए थे।

तिर्वा तहसीलदार अवनीश कुमार से जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मामले में स्पष्टीकरण तलब किया

इस पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने तिर्वा तहसीलदार अवनीश कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया है कि लेखपाल गांव में सरकारी गाड़ी लेकर कैसे पहुंचे। वहीं, मामले की जांच तिर्वा एसडीएम को सौंपी गई है।

इस मामले में लेखपाल अर्पित कटियार का कहना है कि जिसने शिकायत की है, वही ग्रामीण मथुरा प्रसाद की जमीन पर कब्जे के आरोपी हैं। उनका कहना है कि सरकारी गाड़ी और गनर के साथ तहसीलदार स्वयं भी मौजूद थे। गांव में बहस के बाद वे निकट ही मौजूद रहे। आरोप बेबुनियाद हैं, केवल गुमराह करके सरकारी मशीनरी को प्रभावित किया जा रहा है।

फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। अब असली तस्वीर तो एसडीएम द्वारा मामले की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप