
कन्नौज। शनिवार की दोपहर तिर्वा तहसील सभागार में उस समय हंगामा हो गया,जब यहां पहुंची एक शिक्षामित्र ने सभागार मे मौजूद लेखपाल को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान हाथापाई और हंगामे से सभागार और तहसील में काफी समय तक हड़कंप मचा रहा।मामले की लिखित शिकायत लेखपाल द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्कूल हांसापुर में सहायक अध्यापक के रूप में पूनम दुबे कार्यरत हैं। इसी विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तिर्वा कोतवाली के गांव महतेपुर्वा निवासी कंचन तोमर कार्यरत हैं।
कंचन की ड्यूटी चुनावी कार्य हेतु बीएलओ की लगाई गई है।
शनिवार की दोपहर ढाई बजे के करीब सभागार में जब राजस्व कार्य चल रहा था, इसी दौरान शिक्षामित्र कंचन यहां पहुंची और यहां पहले से मौजूद पंचायत चुनाव का कार्य कर रहे किनौरा ग्राम पंचायत के लेखपाल अमित राजपूत पर थप्पड़ चला दिया। इसके बाद तो दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। इस दौरान कुछ सरकारी कागजात भी फट जाने की जानकारी दी गई। सभागार और तहसील मुख्यालय पर हंगामे की जानकारी पर हड़कंप मच गया। किसी प्रकार सभागार में मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया।
पूरे मामले की जांच में पाया चला है कि, कंचन का आरोप है कि, लेखपाल अमित द्वारा उपरोक्त विद्यालय में सहायक अध्यापक पूनम दुबे की ड्यूटी काटकर मेरी ड्यूटी बीएलओ के रूप में लेखपाल ने जान बूझकर लगाई है। इसके अलावा फोन करके लगातार काम करने का दबाव बनाते हैं। अभद्रता करने का आरोप भी कंचन ने लेखपाल पर लगाया है।
वहीं लेखपाल अमित का कहना है कि, चुनाव कार्य हेतु ड्यूटी एसडीएम कार्यालय से लगाई गई है। दोपहर में जब पूनम को फोन काल की गई तो उन्होंने फोन पर अभद्रता और पिटाई करने की बात कही, इसके अलावा झूठे मुकदमें में भी फंसाने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि दोनों लेखपाल और बीएलओ के मध्य हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है।
लेखपाल अमित के मुताबिक मामले की जानकारी तहसीलदार अवनीश कुमार को भी दी गई। उनका कहना था कि, तहसीलदार से मिले निर्देश के बाद तिर्वा कोतवाली में बीएलओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं उपरोक्त मामले में तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला का कहना था कि, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।










