Kannauj : अनियंत्रित डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा घायल

भास्कर ब्यूरो

  • मामला तिर्वा कन्नौज मार्ग पर ईशन नदी पुल के निकट गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब की।

Kannauj : गांव का रहे बाइक सवार मां बेटे को अनियंत्रण के कारण एक डंफर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि युवक को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि, ठठिया थाना क्षेत्र के गांव गुरौली निवासी नायब अपनी मां बेबी के साथ गांव जाने के लिए बैंक से निकला था। दोपहर एक बजे के करीब तिर्वा कन्नौज मार्ग पर जैसे ही दोनों मां बेटे पहुंचे,इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंफर ने अनियंत्रण के कारण बाइक को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में डंफर चालक जहां मौके से भाग निकलने में सफल हो गया, वहीं डंफर से हुई टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर पड़ी। दुर्घटना में बेबी की मौत हो गई, जबकि बेटा नायब गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा।मृतक महिला के शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है, जबकि नायब का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला के मुताबिक मामले की जांच शुरू करवा दी गई है। दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है। जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें