
कन्नौज। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सायं 5 बजे के करीब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार पति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि घायल पत्नी का उपचार मेडिकल कॉलेज तिर्वा में जारी था।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के इंद्रानगर निवासी पी एन शर्मा पुत्र जी एल शर्मा अपनी पत्नी ऊषा के साथ बुधवार की सायं कार से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते गंतव्य को जा रहे थे। जैसे ही कार एक्सप्रेस वे के थाना ठठिया के बहसुईया गांव के निकट 210 किमी प्वाइंट के करीब पहुंची, इसे दौरान अनियंत्रण के कारण कार पलट गई। दुर्घटना में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस और यूपीडा टीम पहुंची। उपचार के लिए दोनों पति पत्नी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाया गया। डाक्टरों ने पति की मौत की पुष्टि कर दी, जबकि पत्नी का उपचार जारी था। हादसे की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दे दी गई थी। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़े : महीनों पहले ही हो गई थी लाल किला ब्लास्ट की भविष्यवाणी! ज्योतिषी ने कहा था- ‘नवंबर में ‘पहलगाम-2’ नामक घटना होगी’














