
रोते बिलखते मृतक के परिजन।
भास्कर ब्यूरो
- ईट उतारने के दौरान हुआ हादसा
- बिहार के रहने वाले हैं मजदूर
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के गांव तेराजाकेट में भट्ठे से ईट उतारने गए दो नाबालिग़ बच्चे और एक किशोर कच्ची दीवार गिरने से उसमें दब गए। कड़ी मेहनत के बाद मलवे से उन्हें निकाल कर उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन तब तक दो की मृत्यु हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तेराजाकेट में कस्बा समधन निवासी एक व्यक्ति का ईट भट्ठा है। रविवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने भट्टे से ईट मंगवाई थी जिसे ट्रैक्टर ट्राली में लादकर भेजा गया। ट्रैक्टर ट्राली में भट्टे पर काम करने वाले 18 वर्षीय नितेश मोची, 12 वर्षीय सुनीता देवी निवासी ग्राम चोगवा थाना कौवाकोल जनपद नवादा बिहार 12 वर्षीय सपना निवासी ग्राम मानपुर थाना मुसाफिर जनपद गया बिहार भी ट्रैक्टर पर बैठकर ईट उतारने गए थे। ईट उतारने के दौरान पास में खड़ी कच्ची दीवार गिर गई जिससे तीनों लोग दब गए। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद सभी को निकाल कर उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया लेकिन तब तक नितेश और सुनीता की मृत्यु हो गई जबकि सपना की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते हैं कि 10 दिन पहले ही वह लोग अपने गांव से भट्टे पर काम करने के लिए आए थे और रविवार को यह हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही नायाब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी।